उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
ग्राम बिल्ला में गली-गली बिक रही अवैध शराब से ग्रामीण परेशान, महिलाओं को घर ने निकलना हुआ दूभर

ललितपुर। गली-गली बेची जा रही शराब के विरोध में ग्राम बिल्ला के अनेक ग्रामीणों ने प्रभारी निरीक्षक को प्रथना पत्र सौपकर अवैध शराब पर अंकुश लगाये जाने की मांग की है।
ग्राम बिल्ला के ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम बिल्ला में गली गली अवैध शराब का धंधा अपने पैर जमाये हुए है, पियक्कड़ों के चलते घर से निकलना दूभर हो गया है, आएदिन शराबी महिलाओं के साथ शराब के नशे में अभद्रता करते है व गॉव में उत्पात मचाते है। आबकारी विभाग अवैध शराब पर अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित दिख रहा है। महिलाओं ने अवैध शराब रोके जाने की मांग की है।