उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
ललितपुर में किसानों ने किया प्रदर्शन ,बोले नहर से माईनर में नहीं जा रहा पानी, पानी के अभाव में सुख रही फसल

ललितपुर जिले के अनेक गांवों में नहर का पानी माइनरों में नहीं पहुंच पाने के चलते किसान की फसलें सूखने की कगार पर पहुंचने लगी है । ग्राम बजर्रा , भड़राउ करीमा में नहर का पानी माईनर में नहीं पहुंच पाने के चलते किसानों के खेत मे खड़ी गेंहू सहित अन्य फसल पानी के अभाव में सूखने लगी है । किसानों ने पानी पहुंचाए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा ।
ज्ञापन देते राजेन्द्र सिंह , बलीराम ,शैलेन्द्र सिंह ,करन सिंह शिशुपाल,राघवेंद्र सिनवः सहित अनेक किसान मौजूद रहे ।