उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
कानपुर पुलिस ने जेल में बंद गैंगस्टर हरेंद्र मसीह की 12 एकड़ जमीन कुर्क की , तालबेहट के पवा चौराहे के पास की गई कार्रवाई

अरबों की संपत्ति कब्जाने के आरोप में जेल में बंद झाँसी निवासी भू माफिया गैंगस्टर हरेंद्र मसीह की ललितपुर जिले कस्बा तालबेहट में लाखो रुपए की 12 एकड़ जमीन को सीज कर कर दिया है । मंगलवार को कानपुर कमिश्नरेट के निर्देशन पर कानपुर एस आई टी ललितपुर के तालबेहट पहुंची, यहां पुलिस प्रशासन के सहयोग के साथ टीम ने पवा चौराहे पर लाखो रुपए कीमत 12 एकड़ जमीन को कुर्क करते हुए सीज कर दिया है। इस दौरान पुलिस टीम ने डुगडुगी पिटवा कर ऐलान कराते हुए संपत्ति कर्क की।