उत्तर प्रदेशधर्म/अध्यात्मराजनीतिराज्य

ललितपुर पहुंचा त्रिवेणी संगम प्रयागराज का जल, किया गया वितरित

 

आज पुलिस अधीक्षक, ललितपुर मो0 मुश्ताक द्वारा महाकुम्भ 2025 प्रयागराज की समाप्ति के उपरान्त रिजर्व पुलिस लाइन्स ललितपुर लाये गये त्रिवेणी संगम प्रयागराज के पवित्र जल को जनपद के नागरिकों/पुलिस बल के परिवारों के मध्य वितरित किया गया ।

जनपद ललितपुर के जो श्रद्धालु किन्ही कारणवश महाकुंभ में शामिल नहीं हो सके थे उनको पुलिस अधीक्षक ललितपुर द्वारा गंगाजल की बोतलें वितरित की गयी ताकि वह भी गंगा जी से जुड़ी अपनी आस्था को महसूस कर सकें । इस कार्यक्रम का उद्देश्य श्रद्धालुओं को महाकुंभ का अनुभव देना और उनकी श्रद्धा को और सशक्त बनाना था।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष  कैलाश निरंजन, जिलाध्यक्ष भा.ज.पा राजकुमार जैन, क्षेत्राधिकारी सदर श्री अभय नारायण राय, मुख्य अग्निशमन अधिकारी मतलूब हुसैन, प्रोजेक्ट नई किरण के सदस्य डा0 दीपक चौबे, डा0 एस.पी. पाठक व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्म0गण मौजूद रहे ।

*सादर*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *