उत्तर प्रदेशधर्म/अध्यात्मराजनीतिराज्य

श्री राधा मोहन दास जी बने हनुमान धारा मन्दिर के महन्त श्री हनुमान धारा मन्दिर में विशाल भण्डारा सम्पन्न

ललितपुर । स्थानीय श्री हनुमान धारा के महन्त श्री गोपीदास जी महाराज के गौलोक प्रयाण करने पर उनके उत्तराधिकारी महामण्डलेश्वर श्री राधामोहन दास जी महाराज ने वैदिक विधि विधान से उनके हित की क्रियायें समपन्न की वैदिक आचार्य पं. पवन शास्ती एवं पं. कमलेश शास्त्री ने वैदिक मन्बोच्चार के बीच उक्त क्रियायें समपन्न कराई तत्पश्चात साधु शाही परम्परानुसार अनेकों संत महत्माओं, महतों की पावन उपस्थिति में श्री राधा मोहन दास जी महाराज को विधिपूर्वक चादर उड़ा‌कर श्री हनुमान धारा मन्दिर की गद्‌दी रस्म समपन्न कराई।


उपस्थित सेतों में महत रामकृष्ण दास जी, महंत राम बालक दास जी, महंत बलराम पुरी जी, महल बलराम दास जी, महंत सूर्यप्रकाश दासजी, सहन्त रामलखन दाख जी महाराज, महंत रामेश्वर दास जी, महंत राम किशन दास जी, महत बिष्णु दासजी, महन्त हरिदास जी, महन्त ईश्वरदास जी, महन्त श्रीताराम दास जी, महन्त रामदास जी, महन्त परशुराम दास जी, महंत बलराम दास जी, महत संत सेवक दास जी, महंत ब्रजमोहन दास जी, महन्त ओभकार दास जी, आदि अनेक संतों ने गद्‌दी रस्म सम्पन्न कराई।
इस दौरान राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ, सरदार वीके सिंह, धर्मेन्द्र रावत, राजीव बबेले सप्पू, अजित भारती, अमित संज्ञा, अनुजकांत दीक्षित, राजू पुरोहित, अभिषेक पाण्डेय, प्रेम नारायन शास्त्री, हरिकृष्ण शुक्ला, मुरारी लाल शुक्ला, सुशील शुकला संदीप मिश्रा, संतोष सोनी, आशीष लिरिक, संदीप कटारे, अवध विहारी उपाध्याय पं. सीता राम गोस्वामी, मनोज पस्तोर देवेन्द्र रिछारिया, अक्षय बोहरे,शिब्बू राठौर, यशपाल सिंह, संतोष पाठक गिरीश गहन्छ, सोनू चौबे, मयंक वेद, राजकुमार गोस्वामी आदि श्रद्धालु जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *