होली की तैयारियों को लेकर एसपी सख्त, थाना प्रभारियों को गूगल मीट पर दिए सुरक्षा के निर्देश, होलिका दहन स्थलों का निरीक्षण करने को कहा

पीताम्बरा टुडे-ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने होली त्योहार की तैयारियों को लेकर जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना और चौकी प्रभारियों के साथ गूगल मीट पर बैठक की।
एसपी ने सभी क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों को होलिका दहन स्थलों का भौतिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयोजकों से संवाद करें और दहन स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करें।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी ने थाना प्रभारियों को होटल, ढाबा और रेस्टोरेंट जैसे सार्वजनिक स्थानों पर लगातार गश्त करने को कहा। उन्होंने हर थाना क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में पीस कमेटी की बैठक करने के भी निर्देश दिए। त्योहार के मद्देनजर संवेदनशील स्थानों की पहचान कर वहां पुलिस बल तैनात करने को कहा गया। होली मिलन समारोह और मेला स्थलों का भौतिक निरीक्षण करने के साथ ही आयोजकों से संवाद स्थापित करने के निर्देश दिए गए। एसपी ने अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखने और शांति व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष जोर दिया।