नेहरू नगर क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध चलाया गया अभियान, तीन गिरफ्तार

दिनांक 11.03.2025 को चौकी नेहरूनगर पुलिस के द्वारा उच्चाधिकारियों के निर्देश के अनुक्रम में व आगामी होली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पृथक पृथक प्रकरणों में अभियुक्ता प्रभा अहिरवार पत्नी पूर्ण अहिरवार निवासी जुगपुरा थाना कोतवाली ललितपुर को 18 अदद देशी शराब रसभरी मार्का के क्वार्टरों के साथ तथा अभियुक्त अंकित कुमार अहिरवार पुत्र धनप्रसाद उर्फ जूजू निवासी मैन मार्केट नेहरूनगर को 48 अदद देशी शराब के क्वार्टर रसभरी मार्का के साथ गिरफ्तार कर दोनों प्रकरणों में पृथक पृथक अभियोग पंजीकृत किए गए । इसके अलावा दिनांक 12.03.2025 को चौकी नेहरूनगर थाना कोतवाली पुलिस के द्वारा अभियुक्त कामता प्रसाद अहिरवार पुत्र हरप्रसाद अहिरवार निवासी सोनी टायर वाली गली मोहल्ला नेहरूनगर को 37 अदद अवैध देशी शराब के क्वार्टर रसभरी मार्का के साथ गिरफ्तार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।