165 अदद अफीम के हरे पौधे सहित युवक गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक ,ललितपुर मो0 मुश्ताक के निर्देशन में,अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी तालबेहट के निकट पर्यवेक्षण में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान को दृष्टिगत रखते हुए थाना बार पुलिस द्वारा दिनांक 16.03.2025 को अभियुक्त रक्षपाल सिंह पुत्र फूल सिंह नि0ग्रा0 सेमराबुजुर्ग थाना बार जिला ललितपुर को रात्रि समय 18:22 बजे , अभियुक्त रक्षपाल सिंह उपरोक्त के खेत से 168 अदद अफीम के फल छोटे – बडे व 165 अदद अफीम के हरे पौधे (नाजायज) की फसल के साथ गिरफ्तार किया गया , जिसके सम्बन्ध में थाना बार पर मु0अ0सं0 80/2025 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त रक्षपाल सिंह उपरोक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभि0 का नाम व पता-*
रक्षपाल सिंह पुत्र फूल सिंह नि0ग्रा0 सेमराबुजुर्ग थाना बार जिला ललितपुर उम्र करीब 50 वर्ष ।
*गिरफ्तारी का दिनांक व समय-*
दिनांक – 16.03.2025 , समय – 18: 22 बजे ।
*बरामदगी का विवरण –*
168 अदद अफीम के फल छोटे – बडे व 165 अदद अफीम के हरे पौधे (नाजायज )बरामद ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम -*
1. व0उ0नि0 दयाशंकर सिंह थाना बार जनपद ललितपुर ।
2. उ0नि0 मान सिंह थाना बार जनपद ललितपुर ।
3. उ0नि0 अर्जुन सिंह थाना बार जनपद ललितपुर ।
4. उ0नि0 दिनेश कुमार त्रिपाठी थाना बार जनपद ललितपुर ।5. का0 अनिल कुमार थाना बार जनपद ललितपुर ।
6. का0 आलोक कुमार थाना बार जनपद ललितपुर ।
7. का0 शरद यादव थाना बार जनपद ललितपुर ।