कैरियर काउंसलिंग का हुआ आयोजन

ललितपुर। नैक ए ग्रेड भगवान आदिनाथ कॉलेज आफ एजुकेशन महर्रा ललितपुर में बी.एड. के लिए कैरियर काउंसलिंग आयोजित की गई। जहां प्राचार्य डॉ सुनील कुमार जैन ने उद्घाटन सत्र में कहा कि आज भी समाज में शिक्षक का पद बड़े ही आदर भाव और सम्मान से देखा जाता है। अन्य विभागों में कभी-कभी कुछ खामियां नजर आती हैं। लेकिन शिक्षक बनकर समाज की सेवा करना, विद्यार्थियों में ज्ञान प्रसार कर उनके भविष्य को उज्जवल करना, यह बड़ा ही जिम्मेदारी का कार्य है इसलिए शिक्षक को हमेशा ज्ञान से भरा रहना चाहिए एवं ज्ञान बांटने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। इसी क्रम में आइ. क्यू. ए. सी. प्रभारी डॉ.रोहित कुमार जैन ने कहा कि वर्तमान समय में बी.एड.के एडमिशन फॉर्म निकले हुए हैं जिनकी अंतिम तिथि 25 मार्च है और संभवत प्रवेश परीक्षा 20 अप्रैल को होगी इसलिए जिनकी स्नातक कंप्लीट है। कार्यक्रम समापन पर प्राचार्य ने सभी का आभार जताया।