अब विकास भवन में नो हेलमेड नो एंट्री का आदेश हुआ प्रभावी

ललितपुर। विकास भवन में नो हेलमेड नो एंट्री का आदेश अब सख्ती से लागू हो गया है। मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी ने विकास भवन के गेट पर कर्मचारियों को तैनात करते हुए यहां आने वाले कर्मचारियों समेत फरियादियों को बगैर हेलमेड एवं चार पहिया वाहनों में बैठे बगैर सीट बेल्ट लगाने वालों की सूची बनाकर प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके लिए विकास भवन में तैनात एक कर्मचारी एवं पीआरडी जवान को लगाया गया है। जो प्रतिदिन सुबह 10 बजे से लेकर कार्य समाप्ति तक चेकिंग अभियान चलाएंगें। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि ऐसे कर्मचारी बगैर हेलमेड पहने वाहनों को लेकर विकास भवन के अंदर प्रवेश करेगें। उन्हें नोटिस दिया जाएगा। यदि इसके बाद भी सुधार नहीं होता है तो वैधानिक कार्यवाई की जाएगी। विदित हो कि जिलाधिकारी द्वारा यातायात नियमों का पालन कराने के लिए पहल की गयी है। जिसके तहत कलेक्ट्रेट परिसर के अलावा विकास भवन में कर्मचारियों का तैनात करते हुए बगैर हेलमेड एवं सील्ट बेल्ट के आने वाले वाहन चालकों को प्रतिबंधित किया गया है। विकास भवन में आदेश का पालन कराने के लिए सीडीओ द्वारा डीडीओ को नोडल अधिकारी तैनात किया है, जो प्रतिदिन अभियान चलाएगें।