राखपंचमपुर मन्दिर पर आकर हजारों श्रद्धालुओं ने माथाटेका

गाजे बाजे के साथ निकली भगवान के विमान की शोभायात्रा विकास खण्ड जखौरा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम राखपंचमपुर में स्थित श्रीश्री 1008 श्री सिद्ध बाबा मन्दिर पर भव्य मेला का आयोजन चल रहा है। यह मेला 23 मार्च तक चलेगा रंगपंचमी पर लाखो श्रद्धालुओं ने श्री सिद्ध बाबा मन्दिर पर पहुंचकर माथा टेका और श्री सिद्ध बाबा की चमत्कारी मडिय़ा के दर्शन कर अपनी हाजिरी दर्ज कराई। मेला परिसर में जगह जगह सीसी कैमरा लगे हुये है एवं ड्रोन कैमरा भी लगा हुआ है, जिससे मेले में हो रही हर गतिविधि ड्रोन कैमरे में कैद हो रही थी। श्रद्धालु ट्रेनों से, फोर व्हीलर गाड़ी से, मोटर साइकिलों से, आपे टैक्सी से, ट्रैक्टर से एवं साइकिलों के अलावा पैदल भी श्री सिद्ध बाबा के दर्शन करने खिचे चले आये। मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिये चप्पे चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय ने मेले में भ्रमणशील रहकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ग्राम राखपंचमपुर में स्थित राम-जानकी मन्दिर से सुबह 11बजे बड़ी ही धूमधाम व गाजे बाजे के साथ भगवान के विमान की भव्य शोभायात्रा निकाली गई।