पुलिस जीप से कार की भिड़न्त मामले में एफआईआर दर्ज

ललितपुर। विगत दिनों वारण्टी को ललितपुर ले जाते समय पुलिस जीप व एक्सयूव्ही के बीच हुयी जोरदार भिड़न्त में प्रभारी निरीक्षक समेत अन्य पुलिस कर्मी घायल हो गये थे। इस प्रकरण में पुलिस जीप चालक थाना नाराहट में तैनात मुख्य आरक्षी मुश्ताक खां की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने एक्सयूव्ही चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। तहरीर में हमीरपुर के ग्राम गुसियारी निवासी मुख्य आरक्षी मुश्ताक खां ने बताया कि वह थाना नाराहट में तैनात है। बताया कि 18 मार्च को वह सरकारी वाहन टाटा सूमो संख्या यू.पी.94 जी 0289 से से प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार, मुख्य आरक्षी योगेश प्रताप व आरक्षी सुजीत पटेल, होमगार्ड व एक वारण्टी को लेकर ललितपुर आ रहे थे। बताया कि अपराह्न करीब 1 बजे वह जैसे ही बिरधा बाईपास पर पहुंचे तो सामने से गलत साइड से आ रही एक्सयूव्ही कार संख्या एम.पी. 13 जेड.जे. 9582 के चालक ने तेजी व लापरवाही से उसकी कार को टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार सभी लोग घायल हो गये। मुख्य आरक्षी चालक की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने एक्सयूव्ही कार चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 281, 125 (ए), 125 (बी), 324 (4) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।