गेंहू की फसल में हार्वेस्टर चलाकर नुकसान करने का आरोप

युवक की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
ललितपुर। शहर क्षेत्रांतर्गत मोहल्ला आजादपुरा में रहने वाले यशपाल सिंह पुत्र इन्द्रपाल सिंह ने पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि उसकी पैतृक भूमि ग्राम सतरवांस व भैंसाई में स्थित है, जिस पर उसने गेंहू की फसल बोई है और उसकी देखभाल भी कर रहा है। पानी से लेकर दवाई तक उसने फसल में डाली है। बताया कि शनिवार की सुबह करीब 11.30 बजे ग्राम सतरवांस में रहने वाले सुरेन्द्र सिंह पुत्र बलराम सिंह, राजपाल सिंह व बलराम सिंह पुत्रगण पूरन सिंह, रिंकू राजा पुत्र बलराम सिंह, मंगल सिंह पुत्र दलीप सिंह, जयदेव पुत्र प्रमोद एवं चार-पांच अज्ञात लोग एकराय होकर आये और उसके भैंसाई स्थित खेत में निदानबाई में खड़ी गेंहू की फसल हारवेस्टर से काटने लगे। फसल काटने से रोकने पर उक्त लोगों ने गालियां देते हुये मारपीट पर आमादा हो गये और जान से मारने की नीयत से आयशर ट्रैक्टर जो कि मंगल सिंह का है को चढ़ाने का प्रयास किया, जिससे वह बाल-बाल बच गया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। यशपाल ने बताया कि उसके खेत में खड़ी गेंहू की फसल को उक्त लोग नुकसान पहुंचा गये। पीडि़त ने खेत में खड़ी गेंहू की फसल के साथ-साथ जानमाल की सुरक्षा कराये जाने की मांग उठायी है। यशपाल सिंह की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 191 (1), 352, 131, 324 (2), 351 (3) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।