आठ वर्षों से योगी जी ने जिस सेवा भाव से प्रदेश में काम किया है, उसका परिणाम उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिलों में दिखाई दे रहा है: दानिश आजाद अंसारी

ललितपुर-अखिलेश यादव पर योगी सरकार के मंत्री दानिश आजाद अंसारी का पलटवार
कहा कि सपा के शासन में यूपी की कितनी बुरी हालत थी, यह सपा के लोगों को बताने की जरूरत नहीं है
आज उत्तर प्रदेश सुशासन, उन्नति, भाईचारे, विकास, सम्रद्धि का प्रदेश है
आठ वर्षों से योगी जी ने जिस सेवा भाव से प्रदेश में काम किया है, उसका परिणाम उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिलों में दिखाई दे रहा है
आज उत्तर प्रदेश का प्रत्येक जनपद वीआईपी है, सपा के शासनकाल में चार से पांच जनपद वीआईपी होते थे
आज उत्तर प्रदेश का प्रत्येक नागरिक वीआईपी है, सबको सुशासन मिले, सबको बिजली, पानी, स्वास्थ की सेवाएं मिले, यही हमारी प्राथमिकताएं है
मुसलमानों के रोजा इफ्तार पर उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी मुसलमानों की सच्ची हितैसी है,,
रोज शाम को हमलोग किसी न किसी रोजा इफ्तार के कार्यक्रम में जाते है जिसमे अलग अलग जनप्रतिनिधि भी शामिल होते है,,,
हम मुसलमानों को वोट बैंक के चश्मे से नही देखते है,,,
मुश्लिम समाज सरकार की नीतियों से खुश है।
Byte- दानिश आजाद अंसारी योगी सरकार के मंत्री