कार्यकर्ता समाज के अन्तिम छोर तक सरकार की विकास योजनाओं को पहुंचाने का कार्य करें: मु दानिश आजाद अंसारी

ललितपुर -भारतीय जनता पार्टी की आज एक कार्यकर्ता परस्पर संवाद गोष्ठी सम्पन्न हुई। गोष्ठी की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत ने की और संचालन जिला महामंत्री बब्बू राजा बुन्देला ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के वक्फ एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मु दानिश आजाद अंसारी उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश सरकार के वक्फ,हज, अल्पसंख्यक मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से संबाद कर उनका हाल चाल पूछा और जिले की विकास योजनाओं पर चर्चा की । उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि भारतीय जनता की इस समय केन्द्र और प्रदेश दोनों में डबल इन्जन की सरकारें हैं।और ललितपुर में तो जिला पंचायत होने के नाते त्रिपल इंजन की सरकार है।इस नाते हम सब कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है कि हर कार्यकर्ता हमारी केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकास योजनाओं का अध्ययन कर और फिर समाज के अन्तिम छोर तक खड़े व्यक्ति को इन विकास योजनाओं का लाभ उठाने हेतु प्रेरित करे । इसके अलावा कार्यकर्ताओं को इस बात पर भी नजर रखना होगा कि शासन द्वारा जनहित में चलाई जा रहीं योजनाओं का क्रियान्वयन सही हो रहा है या नहीं ? यदि नहीं हो रहा है तो इसकी शिकायत पार्टी के उच्च नेतृत्व तक पहुंचाये। उन्होंने कहा कि फसल बीमा को लेकर जो शिकायतें आ रहीं हैं उसकी चर्चा वह जिला अधिकारी से करके निराकरण का कार्य करेंगे।इसके अलावा जिन किसानों के उर्द के अतिवृष्टि से हुये मुआयना तकनीकी कारणों से रुक गये थे उन्हें भी देने का प्रयास किया जा रहा है ।अन्त में जिला महामंत्री बब्बू राजा बुन्देला ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत,सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन, बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के सदस्य प्रदीप चौबे, वरिष्ठ जिला महामंत्री बब्बू राजा बुन्देला, पूर्व अध्यक्ष गण जगदीश सिंह लोधी एड,हरीराम निरंजन, राजकुमार जैन,बरिष्ठ नेता हरीराम सिंह राजपूत, नगर पंचायत अध्यक्ष मोंटी सिंह परिहार,चन्द्रशेखर पंथ उर्फ चंदू भैया,
जिला महामंत्री गण महेश श्रीवास्तव भैया, बलराम सिंह लोधी,बरिष्ठ नेता विनोद कुमार अगरिया,डा राजकुमार जैन,जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुरु,सह मीडिया प्रभारी ध्रुव सिंह सिसौदिया, युवा मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गौरव गौतम, अतुल निरंजन,केशवेन्द्र सिंह बुंदेला,मोनू पश्तोर,दीपक पाराशर, डा दीपक चौबे,रुपेश साहू, दिवाकर चौबे, जिला पंचायत सदस्य मानसिंह यादव खैरी, पूर्व नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल,नील पटैरिया,प्रताप विक्रम सिंह यादव, प्रदीप खटीक,ब्लाक प्रमुख विजय सिंह गोलू राजा ,अजय जैन साईकिल, अरविंद कौशिक,कमलापति रिछारिया, कौश्तुभ चौबे, शशिशेखर पांडेय, नगर अध्यक्ष भगत सिंह राठौर,,सुरेश टोंटे, सुरेश कोंतेय जगभान सिंह राजपूत विजय सिंह कुआतला, अभिमन्यु सिंह लोधी,कल्लू पाल , लक्ष्मी रावत, नासिर मंसूरी, नसीमुद्दीन बाबा, हरेन्द्र सिंह बुंदेला, विक्रांत रावत,जितेन्द्र तिवारी, जगदीश सिंह निरंजन, पुरुषोत्तम चौवेआदि उपस्थित रहे।