बस स्टैंड पर मंदिर के समीप खुलीं शराब की दुकानें हटवाई जाएं : हरपाल सिंह सिसोदिया

‘प्रभारी मंत्री दानिश अंसारी को पत्र के माध्यम से स्थानीय समस्या से कराया अवगत, लोग वर्षों से करते आ रहे दुकानें हटाने की मांग’
बार। भाजपा मंडल अध्यक्ष हरपाल सिंह सिसोदिया ने मंगलवार को ललितपुर आए प्रभारी मंत्री दानिश अंसारी को पत्र सौंपकर कस्बा बार के बस स्टैंड पर खुलीं शराब दुकानों से लोगों को हो रही परेशानियों से अवगत कराकर शराब की दुकानें हटवाने की मांग की है।
उन्होंने अवगत कराया है कि कस्बा बार में बस स्टैंड पर देशी, अंग्रेजी शराब व बियर की दुकान खुली हुई हैं। इन दुकानों से 30 मीटर दूर प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी शक्ति पीठ मंदिर व वियर की दुकान के सामने माता शबरी मंदिर स्थित है, जहां प्रतिदिन सैकड़ों लोग दर्शन को आते हैं। बताया कि आबादी क्षेत्र में बस स्टैंड पर शराब की दुकानें होने के कारण आये दिन स्थानीय लोगों, यात्रियों व मंदिर आने-जाने वाली महिलाओं को काफी परेशानी होती है। बस स्टैंड पर शराबियों का उत्पात मचा रहता है। इस सम्बन्ध में पहले भी कई बार शराब की दुकान हटवाये जाने हेतु कस्बावासियों व उन्होंने जिला प्रशासन को पत्र के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है लेकिन उपरोक्त दुकानें न तो हटवायी गयी हैं और न ही स्थान परिवर्तित किया गया है जिससे कस्बावासियों में रोष व्याप्त है।