पं. गणेश शंकर विद्यार्थी के विचार आज भी हैं प्रासंगिक : राजीव बबेले सप्पू

प्रेस क्लब ने विद्यार्थी जी के बलिदान दिवस पर अर्पित किए श्रद्धासुमन
ललितपुर। प्रेस क्लब रजि. के तत्वाधान में अमर शहीद पं. गणेश शंकर विद्यार्थी जी की पुण्यतिथि मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष राजीब बबेले सप्पू ने की। वहीं कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अमित सोनी ने किया। इस दौरान उपस्थित प्रेस क्लब संरक्षक मंडल एवं पत्रकार बंधुओं ने बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू ने कहा कि स्वतंत्रता आन्दोलन में अपनी वाणी से क्रांतिकारियों में ऊर्जा का संचार करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी गणेश शंकर विद्यार्थी के सार्थक प्रयासों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। स्वराज के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित करने वाले निडर, निष्पक्ष व समाज सुधारक विद्यार्थी भारतीय पत्रकारिता में सदैव अजर अमर रहेगें। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके उत्र्कृष्ट आदर्श आज भी भारतीय हिन्दी पत्रकारिता के लिए प्रासंगिक हैं। इस मौके पर संरक्षक मंजीत सिंह सलूजा, पवन कुमार संज्ञा, कार्यालय प्रभारी अजित जैन भारती, दिनेश संज्ञा, उपाध्यक्ष विजय जैन कल्लू, बृजेश तिवारी, अजय बरया, पूर्व महामंत्री मोहम्मद नसीम, बृजेश पंथ, सुनील जैन, अभय श्रीमाली, संजीव नामदेव, सुनील सैनी, जयेश बादल, मनोज जैन, विकास त्रिपाठी, अशोक तिवारी, अनूप सेन, सर्वदेव तिवारी, अजय तोमर, आशीष तिवारी, संजना सिंह, शिब्बू राठौर, दिव्यांश शर्मा, मनीष पाठक, शुभम पस्तोर, आलोक चतुर्वेदी, संजय ताम्रकार, विकास सोनी, इमरान खान, पंकज रायकवार, अशफाक कुरैशी, अमित राठौर, अनूप राठौर, आलोक खरे, अमित लखेरा, भगवत नारायण श्रोती, राममूर्ति तिवारी, निहाल सेन, मनीष सोनी, कृष्ण कांत सोनी, संजय नायक, विकास सोनी, अजित सिंह ठाकुर, सुमित रैकवार, आकाश ताम्रकार, विनोद राज सेन, अमर सिंह पुनीत आदि मौजूद रहे।