बड़े पैमाने पर हरे पेड़ काटकर की जा रही है अवैध रूप से लकड़ियों का व्यापार

वन विभाग एवं सिंचाई विभाग के कर्मचारियों की मिलिभगत से दिनदहाड़े खुले मैदान में अवैध कटान जारी है वहीं सूत्रों से खबर मिली है कि रेलवे क्रॉसिंग के उस पार जंगलों में लकडियो की एक बहुत बड़ी टाल है जहां से ट्रक लोड होकर अवैध रूप से बाहर भेजे जाते हैं ललितपुर जिले के बाँसी जखौरा मार्ग स्थित ग्राम आलापुर की नहर के पास वन विभाग एव सिंचाई विभाग के कर्मचारियों की मिली भगत से हो रहा है दिनदहाड़े हरे पेड़ों का अवैध कटान जिससे यहां के बन माफियाऔ के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं कुछ छुट भैया नेताओं का भी संरक्षण है जिस कारण इन अवैध कारोबारीयो पर ना तो वन विभाग कोई कार्यवाही कर रहा है और ना ही सिंचाई विभाग वहीं पुलिस विभाग भी उदासीन दिखाई दे रहा है कोई भी कार्यवाही नहीं हो रही है यदि ऐसा ही चला रहा तो मुख्यमंत्री जी के एक पेड़ मां के नाम को जिला प्रशासन एवं अवैध कारोबारी पलीता लगा रहे हैं