संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर मिली नाबालिग किशोरी की लाश

आँगन में मृत मिली 11 की छात्रा, हत्या की आशंका
गले व कंधे पर मिले चोट के निशान
बार/ ललितपुर ब्यूरो
थाना बार क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली एक 11वीं की छात्रा का शव घर के आँगन में पड़ा मिला है, घटना स्थल के हालात हत्या की ओर इशारा कर रहे है, वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर जांच शुरु कर दी है.
बार क्षेत्र के एक गांव मे रहने वाली लड़की 11वीं में पढ़ती थी, बुधवार को उसके माता पिता खेत पर गए थे, भाई कोचिंग पड़ने गया था, लड़की घर में अकेली थी, ज़ब भाई घर वापस लौटा तो बहन आँगन में टिन शेड के नीचे मृत पड़ी थी, उसके गले में चोट व नाख़ूनो के निशान थे. जीभ बाहर निकली थी. भाई ने पिता को फोन करके इसकी जानकारी दी, जिसके बाद खेत से वापस लौटे माता पिता ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिस पर सीओ तालबेहट अभय नारायण राय, बार पुलिस के साथ मौक़े पर पहुंचे ओर फॉरेनसिक टीम को बुला कर घटनास्थल की जाँच कराई, व शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भिजवा दिया, मृतका के पिता ने पुत्री की हत्या किये जाने की आशंका प्रकट की है. मृतका दो बहन भाई में बड़ी थी.
::