भारतीय युवा मोर्चा ने किया जल संस्थान का घेराव, एडीएम से की गंदे एवं बदबूदार पानी के सप्लाई की शिकायत

ललितपुर। बीते कई दिनों से नलों में गन्दा, बदबूदार एवं विषैला पानी आ रहा है। इस संबंध में भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अभिषेक सविता बंटी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने जल संस्थान का घेराव किया। वहीं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अंकुर श्रीवास्तव को शिकायती पत्र सौंपा। इस दौरान उन्होंने बताया कि बीते एक महीने से गांधीनगर, आजादपुरा सहित शहर के विभिन्न मोहल्लों में गंदे एक बदबूदार पानी की आपूर्ति करायी जा रही है। इस पानी के पीने से शहरवासी बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। पूर्व में जल संस्थान से कई बार शिकायत भी की, किन्तु कोई समाधान नहीं निकला। उन्होंने अपर जिलाधिकारी से स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित कराए जाने की मांग की है। वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीएम ने तत्काल जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को फोन कर जल संस्थान की व्यवस्थाओं को दुरूस्त कराने के लिए निर्देश दिए। जिस पर जल संस्थान की ओर से दो से तीन दिन का समय मांगा गया है। बताते चलें कि जल संस्थान में लगे अधिकांश फिल्टर काम नहीं कर रहे हैं। जिस वजह से शहरवासियों को गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है। इस दौरान देवेन्द्र सिंह राजपूत, अंकुर जैन शानू बाबा, दीपक गोस्वामी राधे, नीरज सेन, अभय मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह, योगेश पटैरिया, विकास झा आदि मौजूद रहे।