बांसी में नहीं सुधर रहे हालात,अब आंगनबाड़ी में कार्य करने वाली महिला के घर को बनाया निशाना

बांसी। होली की रात कस्बा में पुलिस चौकी से 200 मीटर की दूरी पर भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री धर्मेन्द्र यादव के घर से 3 लाख से अधिक नगदी और बार रोड़ स्थित राजकुमार शर्मा होमगार्ड के घर से जेवरात और नगदी चोर चुरा ले गए थे, इन दोनों चोरियों का अभी तक न मुकदमा दर्ज हो सका है न ही पुलिस चोरों का सुराग लगा सकी है। अभी एक पखवाड़ा ही नहीं बीता की बीती रात कस्बा के श्री हनुमान मंदिर टौरिया के पीछे स्थित दलित बस्ती टंकी पुरा निवासी आगनबाड़ी में काम करने वाली सविता अहिरवार के घर से चोर पांच हजार रुपये की नगदी और सामान चुरा ले गए, सविता के अलावा इसी रात चोरों ने मुहल्ले के ही गब्बर अहिरवार के घर से, शैलेंद्र खटीक के पुराने मकान से चोरी करने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं, घटना बाद सविता के घर मौके पर पंहुच कर पुलिस ने जानकारी ली।