आगामी पर्वों को आपसी सौहार्द के साथ मनायें: मनोज कुमार

बानपुर – गुरुवार सायं को थाना बानपुर परिसर में आगामी पर्व जुमा अलविदा, नूतन वर्ष, चैत्र नवरात्रि, ईद एवं रामनवमी महावीर जयंती, हनुमान जन्मोत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई ।
प्रभारी निरीक्षक थाना बानपुर मनोज कुमार मिश्रा ने कहां की त्योहारों पर बिजली पानी और साफ सफाई की व्यवस्थाएं दुरुस्त रहे, सभी पर्वों को आपस में मिलजुल कर शांति और सौहार्द से मनाएं ।
आप लोग सामाजिक समरसता के तहत पूर्व की भांति मेलजोल रखें । त्योहारों पर गड़बड़ी करने वालों को किसी भी दशा में बख्सा नहीं जाएगा ।
बिना अनुमति कोई नई परंपरा शुरू न करें तेज ध्वनि यंत्रों एवं डीजे का प्रयोग ना करें ।
बैठक में हाफिज शाहिद रजा कादरी,जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर आशीष रावत, सहावेन्द्र प्रताप सिंह गहरवार, सदर शेख जहीर,हय्युल अहमद,अख्तर खां,देवेन्द्र कुमार गुप्ता, अरूण द्विवेदी,एवं संभ्रांत नागरिक एवं जनप्रतिनिधियों सहित पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा ।