मस्जिद में कुरान हुआ मुकम्मल लोगों ने मांगी अमन और चैन की दुआएं

माहे रमजान के महीने में हर मुसलमान पर रोजा फर्ज है:शहर काजी मौलाना समीमुल कादरी
मडावरा-ललितपुर।माहे रमजान के पवित्र महीने में क़स्बा मडावरा की जामा मस्जिद में 27 बे दिन कुरान शरीफ हुई मुकम्मल,दुआ के लिए उठे हाथ मुल्क में अमन और चैन की मांगी गई दुआएं।
आपको बतादे की जामा मस्जिद में हाफिज खालिद संडीला जिला हरदोई ने 27 दिन में कुरान शरीफ किया मुकम्मल।जिसमें सैकड़ो की तादात में मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अदा की।नमाज अदा करने के बाद फातिहा खानी का एतमाम किया गया।फातिहा के बाद हाफिज खालिद साहब संडीला जिला हरदोई को मस्जिद कमेटी द्वारा गुलपोशी से इस्तकबाल कर नजराना भेंट किया गया।साथ ही शहर काजी समीमुल कादरी साहब का गुलपोशी से इस्तकबाल कर नजराना भेंट किया गया।
वही इस संबंध में शहर काजी मौलाना समीमुल कादरी साहब ने बताया कि माहे रमजान का महीना बड़ी ही बरकतों वाला महीना है,आज 27 रोज है।और आज कलाम पाक मुकम्मल हुआ है।रमजान के महीने में लोग ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करें और माहे रमजान के महीने में हर मुसलमान पर रोजा फर्ज है।इस के अलावा अपनी जान-माल का सदका निकाले और खैराज,जकात सदका दे।इसके अलावा उन्होंने लोगों से अपील की है,कि ऐसे ही रमजान की तरह तमाम मुस्लिम एक़ दूसरे से मुहब्बत करें।माहे रमजान का महीना बड़ी बरकतों का महीना है। इस महीने में घर-घर कुरान शरीफ की तिलावत भी होती है।इस दौरान जामा मस्जिद कमेटी नि.सदर रफीक खांन,असरफ खां ठेकेदार,शौकत खांन,मास्टर सलाम खान,शाकिर अली ठेकेदार,मास्टर यासीन खां,मास्टर हमीद खां, मास्टर मु0 जमील अहमद,आविद खां मंसूरी, शाहिद खांन,नासिर मंसूरी,जाकिर खां मंसूरी,हनीफ खां,जुबैर खांन,मुजाहिद खां मंसूरी,इमरान भोंटा,शरीफ अली,सनी राइन,पत्रकार मु0 जाकिर मंसूरी समेत काफ़ी तादाद में मुस्लिम समाज के लोग मस्जिद में मौजूद रहे।