देवरान हत्याकांड के आरोपी को किया गया गिरफ्तार

जनपद ललितपुर की थाना बार पुलिस/सर्विलासं टीम द्वारा मर्डर केस का किया गया सफल अनावरण ।
हत्या के प्रकरण में वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसी के निर्देश के क्रम में, पुलिस अधीक्षक, ललितपुर मो0 मुश्ताक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद ललितपुर अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी तालबेहट, अभय नारायण राय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बार पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 95/2025 धारा 103 BNS में वांछित अभियुक्त सोनू प्रजापति पुत्र अम्मू उर्फ अमान उम्र करीब 19 वर्ष नि0 ग्राम देवरान थाना बार जनपद ललितपुर को ग्राम गढिया थाना बार जनपद ललितपुर से नियमानुसार गिरफ्तार कर, न्यायिक अभिरक्षा हेतु माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है । उपरोक्त प्रकरण को ऑपरेशन कनविक्शन के तहत चिन्हित कर प्रभावी पैरवी कराकर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के माध्यम से जल्द से जल्द अधिक से अधिक सजा करायी जायेगी ।
घटना का संक्षिप्त विवरण- वादी मुकदमा श्री धनीराम पुत्र जुझार सिंह लोधी उम्र करीब 45 वर्ष निवासी ग्राम देवरान थाना बार जनपद ललितपुर द्वारा थाना बार पर प्रार्थना पत्र कर अवगत कराया कि अभियुक्त द्वारा वादी की पुत्री की हत्या कर देने के सम्बन्ध में सूचना दी गई ।
प्रार्थना-पत्र के आधार पर थाना बार पर दिनांक 27.03.2025 को मु0अ0सं0 95/2025 धारा 103 BNS में अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त प्रकरण में दिनांक 26.03.2025 को ग्राम देवरान में वादिया के घर से उसकी पुत्री का शव बरामद हुआ था । सूचना पर उच्चाधिकारीगण व थाना बार पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर, घटना स्थल का सूक्ष्मता/गहनता से निरीक्षण कर, मृतिका के शव को कब्जा पुलिस लेकर, पंचायतनामा की कार्यवाही पूर्ण कर वास्ते पोस्टमार्टम, मोर्चरी ललितपुर भेजा गया था । मौके से फोरेन्सिंक टीम, जनपद ललितपुर द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई थी ।
घटना की गंभीरता व संवेदनशीलता को देखते हुए वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, ललितपुर द्वारा 03 टीमों का गठन किया गया था । वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाया गया था, जिसमें थाना बार पुलिस, सर्विलांस टीम, जनपद की पीआरवी व अन्य थानों का फोर्स लगाया गया था । उक्त प्रकरण के सम्बंध में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गठित टीमों के अथक प्रयास व सर्विलांस (टेक्निकली/मैनुअली) , सीसीटीवी कैमरों व मृतिका द्वारा प्रयोग किये गये सोशल प्लेटफार्म व अन्य साक्ष्य संकलन का तकनीकी अवलोकन व विश्लेषण करने पर प्राप्त तकनीकी डेटा की मदद से मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त सोनू प्रजापति उपरोक्त को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है ।
पूछतांछ का विवरण- अभियुक्त सोनू प्रजापति उपरोक्त ने पूछतांछ करने पर अपने जुर्म को स्वीकार करते हुए बताया कि साहब मैं पिछले 1.5 वर्षों से मृतिका से फोन से बात करता था । लेकिन मृतिका ने मुझसे बात करना बन्द कर दिया था, जिससे मैं गुस्से में था और काफी समय से मृतिका की हत्या करने का षड़यंत्र बना रहा था । दिनांक 26.03.2025 को मृतिका स्कूल से जल्दी घर आ गयी थी और मृतिका के घर वाले व उसके भाई बहन घर में नही थे । इसलिय मैने उचित मौका देखकर मृतिका के घर में जाकर उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी । मृतिका ने अपने आपको बचाने के लिये मुझे भी हाथ में चोट पहुंचायी थी । जब मृतिका के घर वालो को इस वारे में जानकारी हुई तो मैं मृतिका के घर वालो के साथ ही घूम रहा था ताकि पुलिस व घर का कोई भी व्यक्ति मुझ पर शक न करें और मैं पकड़ा न जाऊं, लेकिन आप लोगो ने मुझे पकड़ लिया । साहब मुझसे गलती हो गयी , मुझे मांफ कर दीजिये ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
सोनू प्रजापति पुत्र अम्मू उर्फ अमान उम्र करीब 19 वर्ष नि0 ग्राम देवरान थाना बार जनपद ललितपुर
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. राजा दिनेश सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना बार जनपद ललितपुर
2.उ0नि0 दयाशंकर सिंह थाना बार जनपद ललितपुर
3.उ0नि0 मान सिंह थाना बार जनपद ललितपुर
4.उ0नि0 महेन्द्र कुमार थाना बार जनपद ललितपुर
5.कां0 आलोक कुमार थाना बार जनपद ललितपुर
6.कां0 अनिल कुमार थाना बार जनपद ललितपुर ।