उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
धू धू कर जली गेहूं से भरी ट्राली, चालक झुलसा, मामला बिरधा क्षेत्र का

विकास खण्ड बिरधा के ग्राम पठारी में ग्यारह हजार के तार झुक जाने से ट्राली में लदी गेहू की लाक जल कर हुई खाक
किसान भी विधुत विभाग के चपेट में आने से झुलस गया
ट्राली में गेंहू की पूरो से भरा था ट्रैक्टर जिसमे ग्यारह हजार की लाइन नीचे झुकी हुई है जिसके संपर्क में खड़ेलुआ आ गया जिससे ट्राली में भरे गेहूं की लाक में आग लग गई और आग ट्रेक्टर और ट्राली में पकड़ गई जिससे ट्रेक्टर चालक भी झूलस गया
चालक को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया