उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

सपा सांसद की विवादित टिप्पणी के विरोध में क्षत्रिय समाज ने राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

 

महरौनी । समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा के खिलाफ की गई विवादित टिप्पणी को लेकर क्षत्रिय समाज में आक्रोश फैल गया है। इसके विरोध में महरौनी में क्षत्रिय समाज के लोगों ने एकत्र होकर प्रदर्शन कर नगर के इंद्रा चौराहे पर पुतला फूंका और राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में मांग की गई कि सांसद रामजीलाल सुमन की सदस्यता तत्काल निरस्त की जाए, क्योंकि उनकी टिप्पणी से क्षत्रिय समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सपा सांसद का पुतला भी जलाया और नारेबाजी की।

क्षत्रिय समाज के नेताओं ने कहा कि राणा सांगा भारतीय इतिहास के महान योद्धा थे, जिनका अपमान किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सांसद के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। पूर्व ब्लॉक प्रमुख दरयाव सिंह परमार, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संटू राजा, नगर पंचायत पार्षद उदयभान सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी, भाजपा युवामोर्चा मंडल अध्यक्ष दीपक तिवारी, बृजेश रिछारिया पूर्व पार्षद, आशुतोष सेंगर, आजाद चौहान, रोहित राजा, लकी राजा, शिवाजी राजा सहित सैकड़ो क्षत्रियों ने ज्ञापन सौंपा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *