ईओ ने ईदगाह व मस्जिदों का किया निरीक्षण

अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा, कर निर्धारण अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक जितेन्द्र स्वरूप तिवारी, कर अधीक्षक / प्रभारी सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राजेश कुमार जैन द्वारा नगर में स्थित समस्त ईदगाहों/ मस्जिदों आदि का निरीक्षण किया गया। इस दौरान ईओ ने संबंधित स्वास्थ्य नायकों को निर्देशित किया कि ईद-उल-फितर पर्व मनाया जाना है। उक्त तिथि को मस्जिदों, ईदगाहों आदि पर विशेष सफाई अभियान चलाते हुए साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। ईदगाहों, मस्जिदों आदि के आसपास खुले नालें, नालियो को पूर्ण रूप से बंद कराया जाये। अधिशासी अधिकारी ने दोनों सफाई एवं खाद्य निरीक्षकों को निर्देश दिये कि उक्त तिथि तक सूअर पालको को निर्देशित करें कि वह अपने सूअरों को बाड़े में ही रखे, यदि किसी भी सूअर पालक द्वारा सूअरों को खुले में छोड़ दिया जाता है कि संबंधित के विरूद्ध जुर्माना वसूल करते हुए एफआईआर दर्ज करने की नियमानुसार कार्यवाही करें।