ललितपुर में अमन चैन की दुआ में एक साथ उठे हजारों हाथ , गले मिलकर दी ईद की मुबारकबाद, एसपी मो,मुश्ताक ने देखी सुरक्षा व्यवस्था

ललितपुर जिले में मुकद्दस रमजान की नेमत के रूप में ईद उल फितर का जश्न जमकर मनाया जा रहा है। ईदगाह पर नमाज अदा कर लोग गले मिले और हाथ मिलाकर एक दूसरे को मुबारक बाद दी। सोमवार की सुबह से ही शहर से लेकर गांवों तक घरों से मस्जिदों तक ईद की खुशियां दिखीं।
ईद की नमाज अदा कर लोगों ने दुआ की कि मुल्क में अमन-चैन बरकरार रहे। सुबह ईदगाह, जामा मस्जिद, सदनशाह सहित सभी मस्जिदों में नमाज अदा की गई। ईदगाह पर सुबह 830 बजे शहर पेश इमाम ने नमाज अदा कराई। नमाज के दौरान हजारों हाथ मुल्क में अमन चैन की दुआ के लिए एक साथ उठे।
मुस्लिम भाईयों द्वारा अधिकारियों के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। ईद को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। बच्चों ने भी एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। ईदगाह के पास अपर जिलाधिकारी अकुंर श्रीवास्तव,उपजिलाधिकारी सदर चंद्रभूषण सिंह , क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार , नगर पालिका परिषद अधिशाषी अधिकारी दिनेश विश्वकर्मा के नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्ना लाल जैन मौजूद रहे ।इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल तैनात रहा।
ललितपुर पुलिस अधीक्षक मो, मुश्ताक ने ईदगाह पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था को देखा व उन्होंने पुलिस कर्मियों को दिशा निर्देश दिए ।
वहीं समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भी लोगों को ईद की शुभकामनाएं दीं। सभी मजिस्दों, जामा मस्जिद में नमाज अदा की गई। कस्बा तालबेहट, महरौनी, पाली, बानपुर में भी ईद पर्व की धूम मची हुई है। लोग एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं। सभी जगह पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।