मदनपुर के पश्चिम वीट के जंगल में लगी आग, सूचना पर फायर बिग्रेड की गाड़ी रवाना

ललितपुर। ललितपुर जिले के विकासखण्ड मड़ावरा अंतर्गत थाना मदनपुर के ग्राम बिरौंदा के निकट पहाड़ के जंगल में सोमवार की देर रात 11 बजे के दरम्यान आग लग गई, ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर पुलिस व वन विभाग को भेजकर जानकारी दी है। जंगल किनारे किसानों के खेत लगे हुए है और उनमें गेहूं की फसल खड़ी हुई है। जिससे किसानों को डर पैदा हो गया है। ग्राम बिरौंदा निवासी लल्लू ने बताया कि जंगल में आग लगी है और जंगल के किनारे खेतों तक कभी भी पहुंच सकती है। वहीं थानाध्यक्ष मदनपुर मौके पर रवाना हो गए, वहीं तहसीलदार मड़ावरा मनोज कुमार श्रीवास्तव मौके पर रवाना हो गए। तहसीलदार मड़ावरा मनोज कुमार ने बताया कि जंगल में आग लगी हुई है।
——
फायर बिग्रेड की गाडिय़ा आग बुझाने को हुई रवाना
जंगल में आग के लगने की सूचना जैसे ही फायर बिग्रेड के कर्मियों को लगी तो तत्काल फायर बिग्रेड के कर्मचारी आग को बुझाने के लिए गाडिय़ों से रवाना हो गए है।