ललितपुर मेडिकल में पुनः स्थापित मूर्ति के ऊपर लगाया जा रहा टीन शेड

मेडिकल कॉलेज परिसर में रखी गई मूर्ति।
ललितपुर। हिंदूवादी संगठनों के विरोध प्रदर्शन के बाद रविवार रात विधि-विधान से चबूतरे पर शिव जी की मूर्ति पुनः स्थापित कर दी गई। टिनशेड भी लगाने का काम शुरू हो गया है।
मेडिकल कॉलेज के मुख्य गेट के बगल में बने चबूतरे पर रखी शिवजी की मूर्ति हटाने पर हिंदूवादी संगठनों ने विरोध जताया था। लोगों ने कोतवाली सदर अंतर्गत चौकी सिविल लाइन प्रभारी पर मूर्ति हटाने का आरोप लगाया था। जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को मूर्ति पुनस्र्थापित कराने का भरोसा दिया था।
मेडिकल कॉलेज के पास शंकर भगवान की मूर्ति हटाने पर किया था विरोध-प्रदर्शन
पुलिस अधीक्षक मोहम्मद
मुश्ताक ने सिविल लाइन चौकी प्रभारी विवेक धामा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक को पूरे प्रकरण की जांच सौंपी थी। देर रात एसपी ने थाना बानपुर में तैनात उपनिरीक्षक संजय दुबे को सिविल लाइन चौकी प्रभारी नियुक्त कर दिया था।
रविवार देर रात चबूतरे पर शिवजी की मूर्ति पुनर्स्थापित की गई। सोमवार सुबह हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने मौके पर जाकर शिवजी की पूजा अर्चना की।