जखौरा पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित एक नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल पत्थर किया गया बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर व पुलिस उपमहानिरीक्षक, झांसी रेन्ज, झाँसी के निर्देश के क्रम में, पुलिस अधीक्षक ललितपुर, मो0 मुश्ताक के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार एंव क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण में, जनपद में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जखौरा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 86/2025 धारा 103(1) BNS के वांछित अभियुक्त 1. पूरन लोधी पुत्र सरमन उम्र करीब 38 वर्ष निवासी नदी मोहल्ला कस्वा व थाना जखौरा जनपद ललितपुर को नदी मोहल्ला जखौरा से दिनांक 01.04.2025 को गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त की निशादेही से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल पत्थर किया गया बरामद । विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया।
घटना का विवरण- वादी मुकदमा द्वारा थाना जखौरा पर प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि प्रतिवादी द्वारा अपने भाई रतन लोधी पुत्र सरमन उम्र करीब 28 वर्ष के साथ घरेलू बातो को लेकर झगड़ा-फसाद करना तथा रतन के ऊपर पत्थर पटककर उसकी हत्या कर देने के सम्बन्ध में दिया गया था ।
प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना जखौरा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है । सूचना पर तत्काल थाना जखौरा पुलिस व फील्ड यूनिट टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर,घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित कर, शव को कब्जे पुलिस लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम कराया गया था ।
घटना की गंभीरता को देखते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, ललितपुर द्वारा क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में 03 पुलिस टीमों का गठन किया गया था । गठित टीमों द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अथक प्रयास एवं सर्विलांस(टेक्निकली/मैनुअली) व अन्य एकत्रित साक्ष्यों की मदद से मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त पूरन उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है ।
पूछतांछ का विवरण- अभियुक्त पूरन उपरोक्त ने पूछतांछ करने पर बताया कि साहब मृतक रतन मेरा सगा छोटा भाई था । मैं अपने भाई रतन से छोटी-छोटी पारिवारिक बातों को लेकर लड़ाई झगड़ा करता रहता था । दिनांक 30.03.2025 को मैं अत्यधिक शराब के नशे में था उसी समय मेरा झगड़ा मेरे भाई रतन से होने लगा और मैंने शराब के नशे में उसे पत्थर मार दिया था, जिससे वह जमीन पर गिर गया था और उसकी मृत्यु हो गयी थी । साहब मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गयी माफ कर दो ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
पूरन लोधी पुत्र सरमन उम्र करीब 38 वर्ष निवासी नदी मोहल्ला थाना कस्वा व थाना जखौरा जनपद ललितपुर
बरामदगी का विवरण- आलाकत्ल पत्थर
गिरफ्तारी का दिनांक-
दिनांक गिरफ्तारी –01.04.2025
गिरफ्तारी व बरामदगी में शामिल पुलिस टीम
1— थानाध्यक्ष उ0नि0 राहुल राठौर थाना जखौरा जनपद ललितपुर
2—उ0नि0 ब्रजेश कुमार सिंह थाना जखौरा जनपद ललितपुर
3—हे0कानि0ना0पु0 अरविन्द कुमार थाना जखौरा जनपद ललितपुर
4—कानि0 819 चन्द्रकान्त शर्मा थाना जखौरा जनपद ललितपुर