साहब!! टंकी बन गई, फिर भी नहीं आ रहा नालों में पानी

बालाबेहट के किला मोहल्ला सहरिया बस्ती नरसिंह मंदिर के सामने से निकली पियजल पाइपलाइन वहां पर कुछ जगह कनेक्शन खुले हुए पड़े हैं लोगों का कहना है कि यहां रास्तों में गड्ढे खोद दिए गए एवं महीनों बीत जाने के बाद अभी तक लोगों तक पेयजल नहीं पहुंचा गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है पठारी क्षेत्र होने के कारण वैसे भी यहां के ग्रामीण पेयजल को काफी परेशान रह चुके हैं इसके बाद नमामि हर घर नल जल योजना के द्वारा कस्बा में पाइप लाइन डाली गई एवं पेयजल सुचारू चल रहा है लेकिन कस्बा के किला मोहल्ला सहरिया बस्ती नरसिंह मंदिर कुशवाहा बस्ती में अभी तक नहीं पहुंच रहा किए पियजल जिसके चलते यहां की रहभासी काफी परेशान हो रहे हैं बीरे कुशवाहा ने बताया कि रामसनेही मोहल्ले में बनी टंकी से चंद कदम दूरी पर पहले नल लगा दिया फिर पाइप निकाल लिया और कनेक्शन बंद कर दिया जिससे परेशान हो रहे हैं हरगोविंद व्यास मदन कुशवाहा प्यारो सहरिया धनीराम जोशी हीरालाल प्रजापति राधे गोविंद व्यास भागीरथ सहरिया धनीराम सहरिया दौलत कुशवाहा गणपत कुशवाहा नंदलाल कुशवाह गोलेदा बरी सहरिया ममता सहरिया फूलन सहरिया वीरें कुशवाहा शीला सहरिया