श्री राम क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित टूनामेंट की विजेता टीम बनी बूढ़ी

रजऊ राजा मैंगुवा (जिला पंचायत प्रतिनिधि) रहे समापनकर्ता फ़ाइनल मुकाबले में पाली को 9 विकेट से हराया
महरौनी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बूढ़ी में टूर्नामेंट में पाली को फ़ाइनल में हराकर बूढी विजेता बनी मैच में पाली टीम ने टॉस जीतकर कर पहले बल्लेबाजी की जिसमें पाली ने 14 ओवर के मैच 7 ओवर में 39 रन पर ऑल आउट हो गई पाली की तरफ से सबसे ज्यादा अप्पू राजा ने 15 रन बनाए पाली के 6 बल्लेबाज तो बिना खाता खोले चले गए बूढ़ी की तरफ से गेंदबाजी में बूढ़ी के कप्तान संजू राजा ने महज 2 ओवर में 4 विकेट लिए जिसमें एक हैट्रिक थी अनिकेत भोड़ेले ने 3 विकेट आशीष राजपूत ने 2 विकेट लिए बूढ़ी की तरफ से बल्लेबाजी में बूढ़ी ने 1 विकेट खोकर 4 ओवर में मैच जीत लिया बूढ़ी की तरफ से सौरभ भोड़ेले के 5 छक्कों की मदद से आसानी से 9 विकेट से जीत दर्ज की फ़ाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच संजू राजा, मैन ऑफ द सीरीज अनिकेत भोड़ेले रहे ।बूढ़ी की टीम में आशीष राजपूत, सौरभ भोड़ेले, देवेंद्र राजपूत, रवि,अनिकेत भोड़ेले, संजू राजा, गुड्डू राजा, बॉबी राजा,दीप राजा, अंकित राजपूत, शिवाजी राजा, भगवत कुशवाहा, कमलेश कुशवाहा, फूलचंद्र, विशाल राजपूत रहे फ़ाइनल की जीत में सभी खिलाड़ियों का योगदान रहा मैच के दौरान रजऊ राजा मैंगुवा (जिला पंचायत प्रतिनिधि), छोटू राजा कुसमाड , साहब राजा गोना,रघुवीर राजा बुंदेला, बबलू राजा, शुभम राजा, जितेंद्र सिंह,के साथ सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।