उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

भारतीय जनता पार्टी की कामकाजी बैठक आयोजित

भारतीय जनता पार्टी की ललितपुर की जिला इकाई की एक कामकाजी बैठक आज भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित हुई। नवनियुक्त अध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत के मनोनयन के बाद उनकी अध्यक्षता में यह प्रथम संगठन बैठक है ।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुधीर सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रमसेवा राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी एवं सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड उपस्थित रहे । बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत ने की एवं ओजपूर्ण संचालन जिला उपाध्यक्ष आशीष रावत ने किया।
इस अवसर पर प्रस्तावना रखते हुए जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत ने कहा कि छै अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाना है जिसमें बूथ स्तर यह कार्यक्रम होगा और सांय जिला कार्यालय पर रोशनी होगी तथा माल्यार्पण किया जाएगा। इसके अलावा समस्त सक्रिय कार्यकर्ताओं की एक बड़ी बैठक जिला मुख्यालय पर होगी। उन्होंने कहा कि यूं तो भाजपा बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी के जन्मदिन को धूमधाम से मनाती हैं लेकिन इस बार और अधिक धूम धाम से मनाये जाने का निर्णय लिया गया है जिसमें जन्मदिन की पूर्व रात्रि बाबा साहेब की जिला भर में स्थित सब प्रतिमा स्थलों पर स्वच्छता अभियान एवं रोशनी की जायेगी। सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन सात व आठ मार्च को क्रमश ललितपुर ,महरोनी में होगी। इसके अलावा उन्होंने अन्य कार्यक्रमों की जानकारी दी।
इसके बाद मुख्य अतिथि कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुधीर सिंह ने मुख्य वक्ता के रूप में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि छै अप्रेल को हमारा संगठन और विश्व के सबसे बड़े संगठन भारतीय जनता पार्टी का जन्म दिन है ।इसका जन्मदिन भी हम अपने खुद के जन्म दिन की तरह उत्साह से मनायेंगे ।और अपना जिला कार्यालय जो हमारा एक तरह से घर है को शाम को सजायेंगे, मिठाई वितरण करेंगे और उत्सव की तरह मनायेंगे।इसके अलावा एक इतनी अच्छी चित्र प्रदर्शनी लगायेंगे कि शहर के लोग भी इसे देखने आयेंगे।
सात तारीख को इसे अपने अपने बूथ पर प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ मनायेंगे एवं बूथ के सबसे बरिष्ठ कार्यकर्ता से सबको सम्बोधित कराया जायेगा।सात मार्च से बारह मार्च तक मण्डल पदाधिकारियों से ऊपर के सभी पदाधिकारी गांवों में जायेंगे और विभिन्न प्रकार से लाभार्थियों से चर्चा करेंगे।
अन्त में सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन सब कार्यक्रमों के साथ हमें एक काम और करना है कि जिले के विभिन्न सामाजिक, बौद्धिक संगठनों से एक देश एक चुनाव को लेकर एक प्रस्ताव पारित कर के राष्ट्रपति महोदय को भेजना है । इसके अलावा शीध्र ही हमें नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने बाला है ।हमारी पार्टी संगठन आधारित है और हमें अपने मन में उठने बाले हर प्रश्न का उत्तर संगठन में रह कर ही उठाना चाहिए न कि अन्यत्र।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत,श्रम सेवा राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन, यह
तालबैहट नगर पंचायत अध्यक्ष पुनीत सिंह परिहार मोंटी भैया, बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के सदस्य प्रदीप चौबे, पूर्व अध्यक्ष गण , प्रेमचंद पटैल,जगदीश सिंह लोधी एड, हरीराम निरंजन, रमेश कुमार सिंह लोधी एड, राजकुमार जैन, जिला महामंत्री बलराम सिंह लोधी, जिला उपाध्यक्ष बसंती लारिया,किरण , धर्मेन्द्र पाठक,हरी सिंह बुंदेला,हरीराम राजपूत एड,जिला कोषाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सड़ैया,, जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुरु, जिला मंत्री गौरव चौधरी, रमेश कुशवाहा नझाई,आर के विश्वकर्मा, धर्मेश द्विवेदी, रजनी अहिरवार,ध्रुव सिंह सिसौदिया, दीपक पाराशर, रुपेश साहू, अवतार सिंह लोधी, संदीप बुन्देला, क्षेत्रीय पदाधिकारी गण गौरव गौतम,डा दीपक चौबे, अरविंद कौशिक, सुशील अग्निहोत्री,सुरेश कोंतेय, शशिशेखर पांडेय,
मण्डल अध्यक्ष गण भगतसिंह राठौर, देवेन्द्र तिवारी, दीपेंद्र सिंह बुंदेला,आशीष त्रिपाठी,देशपत कुशवाहा,शेलेन्द्र प्रताप सिंह बुंदेला,मुलायम सिंह लोधी,कुंजन सिंह राजपूत,नीरज पटैरिया, बृजेश राजपूत,अरुण द्विवेदी, कृपालु सिंह लोधी,सोवरन सिंह लोधी, मोर्चा अध्यक्ष गण श्रीमती लक्ष्मी रावत, सुरेश टोंटे एड,
नीतेश संज्ञा, दिग्विजय सिंह लोधी, नासिर मंसूरी
जिला पंचायत सदस्य अमर विश्वकर्मा घुटारी, सुरेन्द्र कुमार एड,रजऊ राजा मैगुंवा,
ब्लाक प्रमुख कल्याण सिंह लोधी, रुचिका बुन्देला, मनविंदर कौर,अनुपमा जैन,सुनीता पंथ,जया गुप्ता,सोनू चौबे,मोनू पश्तोर,अमन द्विवेदी, दीपक वैद्य, श्याम बिहारी कौशिक, दिवाकर नाथ चौबे,
मिहरवान सिंह पटैल,रवि खरे, पियूष शुक्ल, सुनील मिश्रा, राजेश लिटौरिया, दिनेश गोस्वामी एड,अमरेन्द्र सिंह लोधी, रामेश्वर राजपूत,राहुल सिंह राजपूत,के पी सिंह बुंदेला, उमाशंकर चौबे,गजेन्द्र प्रताप सिंह राजपूत,हरेन्द्र राजा बुन्देला,राम जी मड़वारी, विक्रांत रावत,नीरज जैन गोना, चन्द्रशेखर दुवे,अमन द्विवेदी,विक्रांत रावत,रामगोपाल विश्वकर्मा, कैलाश साहू,सिद्धि राम शरण रावत,के पी राजा लड़वारी, उपेन्द्र राजपूत,साहव सिंह बुंदेला, मनोहर लाल अहिरवार,देवी सिंह बुंदेला,चन्द्रवीर यादव,देव सोनी,भरत कुशवाहा, पुनीत चौरसिया,हरेन्द्र राजा,प्रान सिंह, प्रताप सिंह,हरी शंकर दीक्षित, जयप्रकाश नायक, धर्मेन्द्र दुबे,जोधन सिंह प्रधान, भरतसिंह, राजबहादुर परमार, अंचल साहू, विशाल गन्धर्व, राकेश तिवारी,शिवा सिंह तोमर आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *