जाखलौन बारौद के मध्य खेत में मिला मृत मगरमच्छ, वन विभाग की टीम ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

ललितपुर। जाखलौन-बारौद मार्ग पर खेतों में संदिग्धपरिस्थितियों में एक मृत मगरमच्छ के मिलने से हडक़म्प मच गया। सूचना मिलते ही प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू चलाकर मगरमच्छ की जानकारी ली, जिसमें वह मृत पाया गया। वन विभाग की टीम ने मृत मगरमच्छ को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डीएफओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अध्यन करने के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
मंगलवार की शाम जब ग्रामीण जाखलौन बारौद मार्ग से निकल रहे थे, तो उन्होंने एक खेत में मगरमच्छ देखा, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को दी, जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंची, जिसमें पाया कि एक मगरमच्छ बीमार हालत में खेत में पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंचे डीएफओ ने टीम को रेस्क्यू चलाने को कहा, जिसमें मगरमच्छ की जानकारी ली गई, मौके पर पाया गया है कि मगरमच्छ में कोई हलचल नहीं हो रही थी टीम द्वारा रेस्क्यू करते हुए उसके ऊपर आधा घंटे तक पानी डाला गया, लेकिन उसमें कोई हलचल नहीं हुई, टीम ने पाया कि मगरमच्छ मृत अवस्था में है, टीम ने मृत मगरमच्छ को अपनी सुपुर्दगी में लेते हुए ककरूआ नर्सरी पर लाये, जहां पर उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा, डीएफओ गौतम सिंह ने बताया कि मृत मगरमच्छ की जांच करने पर कोई चोट या घाव का निशान नहीं पाया गया। टीम ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट अध्यन करने के बाद मौत के कारणों की जानकारी लेकर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।