उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

जिले में धूमधाम के साथ एम्बुलेंस कर्मचारियों ने मनाया ईएमटी दिवस

 

जनपद ललितपुर में 108 व 102 एम्बुलेंस कर्मचारियों के द्वारा बुधवार को ईएमटी दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया । ईएमटी दिवस के मौके पर एम्‍बुलेंसों में तैनात ईएमटी ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर बधाईयां दी।

एम्‍बुलेंस सेवा के जिला प्रभारी सुमित पाल व प्रोग्राम मैनेजर पुष्पराज ने बताया कि ईएमटी निस्वार्थ भाव से हर परिस्थिति में लोगों की जान बचाने के लिए तत्पर रहते हैं एवं स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। ईएमटी की मेहनत, समर्पण और साहस से अनगिनत जिंदगियाँ सुरक्षित रहती हैं।

ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज में कार्यरत ईएमटी के रूप में एम्बुलेंस कर्मचारी समाज में एक बेहतरीन उदाहरण पेश कर रहे हैं। आपातकालीन परिस्थितियों में ईएमटी सबसे पहले सहायता पहुंचाने वाले नायक हैं एवं सभी ईएमटी ने हमेशा यह साबित किया है कि ईएमटी उत्तर प्रदेश की आम जनता को आकस्मिक चिकित्‍सा सेवाएं प्रदान करने के लिए हमेशा तत्पर हैं।
ईएमटी न केवल चिकित्सा सहायता प्रदान करते हैं, बल्कि मरीजों और उनके परिवारों को भावनात्मक सहारा भी देते हैं, जो अनमोल है। सभी ईएमटी एक सुरक्षित राष्ट्र के निर्माण में अहम योगदान दे रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *