उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
उर्स मेले की भीड़ में बाइक लेकर घुसा युवक, भीड़ ने की पिटाई

ललितपुर। शहर में चल रहे बाबा सदन की दरगाह में भारी भीड़ उमड़ रही है। इसी भीड़ में एक युवक तेज रफ्तार बाइक लेकर घुस गया। जिससे कुछ लोग बाल बाल बच गये। युवक को रोककर कुछ लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने किसी तरह युवक को बचाया। गुरूवार की देर शाम उर्स मेले में भीड़ के बीच एक युवक तेज रफ्तार बाइक लेकर घुस गया। जिसमें कुछ लोगों को टक्कर लग गई। टक्कर होने से आक्रोशित लोगों ने युवक को धर दबोचा और पीट दिया, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया।