साइबर क्राइम थाना का एसपी ने किया निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक ने साइबर क्राइम थाना/साइबर सेल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय, साइबर हेल्प डेस्क, सीसीटीवी कैमरे, मालखाना आदि का निरीक्षण कर कार्यालय को स्वच्छ रखने हेतु निर्देशित किया। थाने पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को प्रभारी निरीक्षक द्वारा स्वयं सुनकर शत-प्रतिशत निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देंशित किया। साइबर क्राइम थाने में लम्बित विवेचनाओं का गुणदोष के आधार पर विधिक निस्तारण करने व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया। कार्यालय में चलने वाली कम्प्टरीकृत जीडी का निरीक्षण कर पुलिस बल की समस्याओं को सुना। साइबर हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर हेल्प डेस्क पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण व रजिस्टरों को अध्यावधिक करने हेतु निर्देशित किया। साइबर सेल का निरीक्षण कर आनलाइन पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। साइबर अपराधों से बचाव हेतु लगातार अभियान चलाकर स्कूलों/विद्यालयों में जाकर बच्चों व लोगों को जागरूक करने के लिए साइबर थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया।