उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य
स्कूटी स्टार्ट करते समय लगी आग, जलकर हुई खाक

ललितपुर। भीषण गर्मी का प्रकोप अब वाहनों पर भी दिखने लगा है। शनिवार की शाम शहर के सुपर मार्केट में स्कूटी स्टार्ट करते समय अचानक आग लगने से हडक़म्प मच गया। देखते ही देखते स्कूटी धू धू कर जल उठी और आग की विकराल लपटे उठने लगीं। मौके पर मौजूद लोगों इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक स्कूटी जलकर खाक हो गई थी। बताया गया है कि मोहल्ला सुपर मार्केट में नितिन जैन विद्युत उपकरण की दुकान संचालित किए हुए है। शनिवार की शाम वह खाना खाने के लिए दुकान से घर जा रहे थे, जैसे ही उन्होंने दुकान के बाहर रखी स्कूटी स्टार्ट किया, तो अचानक उसमें आग लग गई।
—————————————————-