उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
धौर्रा क्षेत्र अंतर्गत बनी गुफा के आसपास जंगल में लगी आग, कई पेड़ आग से जलने की आशंका

ललितपुर। जनपद में इन दिनों आग की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है, मार्च के महीने में जहां एक ओर कई एकड़ खेतों में खड़ी फसल में आग लगने से फसल नष्ट हो गई है, तो वहीं दूसरी ओर जंगलों, मकानों आदि में आग लगने की घटनाएं सामने आई है।
शनिवार की देर रात थाना जखौरा अंतर्गत ग्राम धौर्रा के निकट स्थित जंगल में बनी मुचकुन्द गुफा के आसपास भीषण आग लग गई, जिससे कई पेड़ों के जलने की सूचना मिली है, वहीं सूचना मिलने पर पुलिस विभाग व फायर बिग्रेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई है। आग कैसे लगी इसकी जानकारी करने में पुलिस जुटी हुई है।