पिकअप और बाइक मे जोरदार टक्कर, बाइक सवार दो युवकों की मौत

ललितपुर में हाईवे पर तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला , मौके पर हुई दोनों की मौत , पिकअप भी पलटी , पिकअप में भरी थी सब्जी
ललितपुर में रविवार की सुबह तेज रफ्तार जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर बाइक सवार दो युवकों को कुचलते हुए एनएच 44 पर पलट गई । बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई । घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई , पिकअप का टायर फटने से पटलने की आशंका जताई जा रही है ।
रविवार की सुबह एनएच 44 पर स्थिफ ग्राम पवा व हनौता के मध्य ललितपुर से झांसी की ओर जा रही सब्जी से भरी पिकअप अनियंत्रित हो गई और आगे जा रहे बाइक को टक्कर मरते हुए पलट गई । जिसके चलते बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई । मृतक थाना बार के राम बरोदा डांग के निवासी बताए जा रहे है और दोनों सुबह झांसी जाने के लिए घर से बाइक से निकले थे , एक मृतक की उम्र 50 व दूसरे की 22 साल बताई जा रही है ।
कोतवाली प्राभारी तालबेहट अनुराग अवस्थी ने बताया कि दुर्घटना में दो युवकों की मौत हुई ,अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हुई है ।