ललितपुर स्टेशन पर मालगाड़ी की चपेट में आने से दो युवकों की मौत

ललितपुर रेलवे स्टेशन पर रेल पटरी पार करते समय दो अज्ञात युवकों की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत , जीआरपी ,आरपीएफ शवों की शिनाख्त करने में जुटी
ललितपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार की सुबह रेल पटरी पार करते दो युवक ट्रेन की व्हपेट में आ गए ,जिसके चलते दोनों की मौत हो गई , घटना की सूचना मिलने पर आरपीएफ व जीआरपी ने दोनों शव को मेडिकल कालेज भिजवाया । मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी , आशंका जताई जा रही है कि मृतक मोहल्ला नेहरू नगर के हो सकते है ।
ललितपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार की सुबह 9,45 बजे के दरम्यान दो अज्ञात युवक प्लेटफार्म तीन के पास झांसी एंड के निकट तीसरी रेल लाइन पर खम्बा नम्बर 1038/4/6 के मध्य रेल पटरी पार कर रहे थे ,तभी बीना से झांसी की ओर जा रही तेज रफ्तार मालगाड़ी की चपेट में दोनों युवक आ गए ,जिसके चलते दोनों की मौके पर ही मौत हो गई । घटना की सूचना मिलने पर आरपीएफ एएसआई राकेश राय व जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे और दोनों को एम्बुलेंस से मेडिकक कालेज ले गए ,जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित करते हुए दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया । एक मृतक की उम्र 35 व दूसरे की 30 वर्ष बताई गई है ।
जीआरपी थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया की मालगाड़ी की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हुई है , उनकी शिनाख्त की जा रही है ।