प्राथमिक विद्यालय खड़ेरा में धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव

बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम, प्रधानाचार्या कादम्बिनी कदम ने की उज्जवल भविष्य की कामना
ललितपुर। जखौरा ब्लाक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय खड़ेरा में वार्षिक उत्सव सम्पन्न हुआ। इस दौरान कक्षा पांचवी पास करने वाले छात्र छात्राएं भावुक हो उठे। वहीं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कादम्बिनी कदम द्वारा बच्चों को शील्ड, मेडल व गिफ्ट भेंट की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने सरस्वती वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों नें सभी का मन मोह लिया। वहीं विद्यालय की प्रधानाचार्या कादम्बिनी कदम ने बताया कि विद्यालय में बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ साथ अच्छे संस्कार दिए हैं। बच्चे देश के भविष्य के निर्माता है। वहीं बच्चों ने विद्यालय में बिताए हुए पलों का साझा किया। पांचवी कक्षा पास कर विद्यालय छोडऩे पर बच्चों की आंखे भर आयीं। कार्यक्रम के अंंंंंंंंंत में बच्चों को भोजन कराया गया। बच्चों के साथ उनके अभिभावक जन मौजूद रहे।