उत्तर प्रदेशधर्म/अध्यात्मराजनीतिराज्य

ललितपुर में मनाया गया रामनवमीं पर्व, पूजा अर्चना करने के लिए मंदिरों में पहुंचे हजारों की संख्या में श्रद्धालु, भगवान को झूला झुलाया

 

ललितपुर के मंदिरों में रामलला का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। राम जन्मोत्सव में पूजा अर्चना करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचे थे। दोपहर 12 बजते ही भये प्रगट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी के भजन गूंजने लगे। शहर के घंटाघर स्थित जगदीश मंदिर में बड़े धूमधाम से रामनवमी का पर्व मनाया गया।

भजन कीर्तन सुबह से शुरू हुए जो जन्मोत्सव तक चलते रहे। वहीं मंदिर में भगवान श्रीराम के जयकारे गूंज रहे थे। जन्मोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हुण्डैत परिवार सहित शहर के अनेक श्रद्धालु पहुंचे थे।

चौबयाना स्थित रामराजा बड़ा मंदिर में राम जन्मोत्सव पर्व की धूम रही। सुबह से ही धार्मिक कार्यक्रम चलते रहे। 12 बजते ही भगवान राम का जन्मोत्सव कार्यक्रम हुआ। भगवान राम को झूला झुलाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। वहीं कौतुभ चौबे परिवार ने पूजा अर्चना की ,
वहीं नदीपुरा स्थित साहू समाज के रामराजा मंदिर में भगवान राम जन्मोत्सव पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल धूमधाम से मनाया गया। जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सैकडों की संख्या में श्रद्धालु सुबह से ही मंदिरों में पहुंचने लगे थे।
12 बजते ही जन्मोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसके अलावा तालाबपुरा स्थित नृसिंह मंदिर, तुवन मंदिर में जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इसके अलावा पुलिस लाईन स्थित मुक्तिधाम मंदिर, गोविंद सागर बांध स्थित सर्वेश्वर धाम मंदिर, मोहल्ला जुगपुरा सेवनी मोहल्ला स्थित रामजानकी मंदिर में धूमधाम से राम जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *