हाइवे किनारे शव मिलने से मचा हड़कंप

नाराहट/ ललितपुर जिले के थाना नाराहट अंतर्गत नेशनल हाईवे चवालीस पर रविवार सुबह तब हड़कंप मच गया जब अमझिरा गौना बीच बड़े पुल के पास रोड किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का अर्धनग्न अवस्था में शव पड़ा मिला।सड़क किनारे शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है रविवार सुबह जब लोग वहां से गुजरे तो उनकी नजर सड़क किनारे पड़े शव पर पड़ी तो लोग डर गए और तुरंत नाराहट पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस व क्षेत्राधिकारी पाली मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को बुलाया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आपको बता दे कि सड़क किनारे शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, लोगों को पता चला कि अर्धनग्न अवस्था में कोई मृत पड़ा हुआ है तो लोग बहा पहुंचे और देख कर सहम गए। क्योंकि मृतक के चेहरे को बुरी तरह से कुचल दिया गया था उसके छाती पर और पीठ पर भी चोट के निशान थे। बही पड़े पत्थर से चेहरे को लहूलुहार कर दिया और खून से सने पत्थर को बही फेक दिया। मृतक को देखकर लगता है कि पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतारा गया है। मृतक के दाहिने हाथ पर बृजेश नाम लिखा हुआ था। अब दूसरी बात यह आती है कि नेशनल हाईवे पर जिसपर 24घंटे वाहनों का आवागमन होता रहता है उस पर कोई कैसे किसी व्यक्ति को मौत के घाट उतार सकता है।क्या अपराधियों को बहा गुजरने वालों का डर नहीं था। लोगों का कहना है कि मृतक को कही दूसरी जगह मरणासन्न कर यहां फेक दिया गया होगा और यहां पत्थरों से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया गया। खैर यह सब जांच का विषय है जांच के बाद ही सब साफ़ होगा।
सूत्रों कि माने तो अज्ञात बना हुआ शव कि शिनाख्त गौना निवासी बृजेश सहरिया के नाम से हुई है। और पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश देनी भी शुरू कर दी है।
“”क्षेत्र में हुई दस दिन में दूसरी घटना””
आपको बता दें कि 10दिन के अन्दर यह दूसरी घटना घटित हुई। अभी बीते दस दिन पहले नाराहट थाना अंतर्गत कस्बे में एक वृद्ध व्यक्ति को लाठी डंडों से पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया था। अभी 10दिन भी नहीं बीत पाए कि क्षेत्र में दूसरी घटना सामने आ गई। जिले में अब मर्डर की घटनाएं आम बात सी हो गई प्रदेश में सबसे शांत जिला कहलाने वाला ललितपुर भी अब इन घटनाओं में नाम रोशन करने लगा है। लगता है लोगों में अब किसी प्रकार का भय नहीं रह गया है, लोगो के मन में अब पुलिस और कानून का डर भी खत्म होता जा रहा है। अगर लोगों में पुलिस का भय होता तो इस तरह कि घटनाएं करने में हजार बार सोचना पड़ता।
खैर सूत्रों कि माने तो पुलिस ने इस घटना में शामिल व्यक्तियों पर दविस देने का काम शुरू कर दिया है।