मारपीट के अभियोग में वांछित 5 नफर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक, ललितपुर मो0 मुश्ताक के निर्देंशन में, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी तालबेहट अभयनारायण राय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रंम में थाना तालबेहट पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 139/25 धारा 191(2)/115(2)/352/351(3)/324(2) BNS में संबंधित अभियुक्तगण 1.सुनील पुत्र लाखन सिंह उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम बुदावनी थाना तालबेहट जनपद ललितपुर 2.महेन्द्र पुत्र देवी सिंह उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम बुदावनी थाना तालबेहट जनपद ललितपुर 3.नीतेश पुत्र काशीराम उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम बुदावनी थाना तालबेहट जनपद ललितपुर 4.अंकेश पुत्र अतर सिंह उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम बुदावनी थाना तालबेहट जनपद ललितपुर 5.सुरेन्द्र सिंह पुत्र जाहर सिंह उम्र करीब 24 वर्ष निवासी ग्राम बुदावनी थाना तालवेहट जनपद ललितपुर को ग्राम बुदावनी से नियमानुसार गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम, पता व उम्र
1.सुनील पुत्र लाखन सिंह उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम बुदावनी थाना तालबेहट जनपद ललितपुर
2.महेन्द्र पुत्र देवी सिंह उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम बुदावनी थाना तालबेहट जनपद ललितपुर
3.नीतेश पुत्र काशीराम उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम बुदावनी थाना तालबेहट जनपद ललितपुर
4.अंकेश पुत्र अतर सिंह उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम बुदावनी थाना तालबेहट जनपद ललितपुर
5.सुरेन्द्र सिंह पुत्र जाहर सिंह उम्र करीब 24 वर्ष निवासी ग्राम बुदावनी थाना तालवेहट जनपद ललितपुर
गिरफ्तार करने वाली टीम के अधि0/कर्म0गण का नाम
1. प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी थाना तालबेहट जनपद ललितपुर ।
2. उ0नि0 सूरज सिंह, थाना तालबेहट जनपद ललितपुर ।
3. हे0का0 सतीश कुमार, थाना तालबेहट जनपद ललितपुर ।
4. हो0गा0 सुल्तान, थाना तालबेहट जनपद ललितपुर।