उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

हाईवे पर टूटकर गिरा 33केवी का विद्युत प्रभावित तार, दोनों तरफ लगा वाहनों का जाम

4 घंटे से अधिक बिजली गुल होने से शहर डूबा अंधेरे में
ललितपुर। हाईवे पर 33केवी का विद्युत तार टूटने से शहर की आपूर्ति बाधित हो गई, जिससे पूरा शहर 4 घंटे से अधिक अंधेरे में डूबा रहा, वहीं विद्युत विभाग के अधिकारियों के फोन खनखनाने शुरू हुए तो अधिकारियों ने न तो फोन उठाया और न ही जबाब दिया, यदि किसी का फोन उठा भी तो उचित जबाब नहीं दिया गया, जिससे शहरवासी एक दूसरे का मुंह तांकते रहे। हाईवे पर टूटकर गिरे विद्युत तार के चलते यातायात मार्ग बाधित हो गया और काफी देर तक हाईवे पर जाम लगा रहा।
गुरूवार को देर शाम राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर स्थित ग्राम रोड़ा के निकट सडक़ पर 33केवी का विद्युत प्रभावित तार हवा के चलते टूट गया, जिसके चलते वहां पर वाहन चालकों में हडक़म्प मच गया, दोनों ओर सडक़ पर जाम लग गया, विद्युत प्रभावित तार टूटने से शहर की बिजली भी गुल हो गई, इधर रात 12 बजे तक विद्युतापूर्ति सुचारू नहीं हो सकी थी, गर्मी में बिजली न आने के कारण लोगों का हाल बेहाल हो गया, वहीं दिन में भी तेज आंधी के चलते विद्युतापूर्ति 5 बजे बाधित हो गई थी, तो तीन घंटे तक विद्युतापूर्ति सुचारू नहीं हो सकी, ऐसे में अंधेरे में लोगों को परेशान होना पड़ा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *