एनसीआरईएस मंडल की लोको एवं विद्युत शाखा क्रं 6 के अध्यक्ष एवं सचिव सहित 7 पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा

झांसी ! झांसी नॉर्थ सेंट्रल रेलवे एम्पलाईज संघ के भूतपूर्व मण्डल सचिव रहे भानु प्रताप सिंह चंदेल को हटाने के बाद लगातार कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल रहा है जिससे लगातार इस्तीफा देने वाले की संख्या बढ़ती जा रही है !
पिछले दस वर्षों से झांसी मंडल की लोको विद्युत शाखा क्रं 6 की सदस्यता सबसे अधिक रही है एवं सेन्ट्रल द्वारा समय समय पर जारी दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन करना सुनिश्चित किया गया है। जिसके परिणाम स्वरूप यूनियन की मान्यता के चुनाव में झांसी मंडल ने एन सी आर ई एस को प्रथम स्थान पर रखने में सर्वाधिक भूमिका निभाई है |
लेकिन चुनाव परिणाम के पश्चात जिस तरह से संगठन के लिए समर्पित और जुझारू नेतृत्व को दरकिनार किया जा रहा है और स्वार्थी एवं अवसरवादी व्यक्तियों को प्राथमिकता दी जा रही है उससे कर्मचारी आहत हैं। 27 मार्च को प्रयागराज में आयोजित हुई इमर्जेंट सी ई सी मीटिंग में षड्यंत्र पूर्वक प्रस्ताव पारित करके भूतपूर्व मंडल सचिव एवं सहायक महासचिव भानु प्रताप सिंह चंदेल के विरुद्ध जो निर्णय लिया गया है उसके विरोध कई कर्मचारी पद से त्यागपत्र दे रहे हे
*इन कर्मचारियों ने दिया इस्तीफा*
अनिल कुमार शर्मा,शाखा अध्यक्ष ,
रामअवतार मीना,शाखा उपाध्यक्ष
अश्वनी गोस्वामी, शाखा सचिव
सैय्यद इरफान अली, सहायक सचिव,तजेंद्र सिंह, सहायक सचिव
क्रांति देवी, सहायक सचिव
सुशील कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष