धूमधाम से मनाई जाएगी हनुमान जयंती

बांसी। श्री हनुमान जी टौरिया मंदिर समिति की बैठक में श्री हनुमान जयंती भव्य मनाने की तैयारी पर चर्चा के साथ वार्षिक आय – व्यय प्रस्तुत किया गया।
गुरुवार को श्री संकट मोचन महाराज मंदिर एवं मेला समिति की साधारण सभा की बैठक समिति द्वारा संचालित श्री हनुमान जी टौरिया मंदिर पर सम्पन्न हुई, जिसमें समिति का वार्षिक आय – व्यय प्रस्तुत किया गया, श्री हनुमान जयंती को भव्य बनाने के लिए प्रभात फेरी, सुन्दरकाण्ड, सत्यनारायण कथा और शोभा यात्रा की तैयारी के लिए अलग- अलग दायित्व सौंपे गए। मंदिर प्याऊ संचालन, वार्षिक कार्ययोजना और रामलीला आयोजन पर चर्चा हुई। कार्यकारिणी सदस्य के रिक्त पद पर कुलदीप छीपा का सर्वसम्मति मनोनयन किया गया। बैठक में रामकिशोर बबेले, बद्री प्रसाद दुबे, शत्रुघ्न शास्त्री, हरकिशन झां, मुरलीधर गुप्ता, रमाकांत गोस्वामी, कुलदीप छीपा, नीरज गंगेले, रवि कुमार बबेले, रोहित नामदेव मौजूद रहे। समिति अध्यक्ष नरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने अध्यक्षता की एवं प्रबंधक सुदामा प्रसाद दुबे ने संचालन किया।