उत्तर प्रदेशधर्म/अध्यात्मराजनीतिराज्य
ललितपुर में तुवन मंदिर में रात 12 बजे मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव, पूजा अर्चना करने उमड़े हजारों श्राद्वलु , एक घंटे तक हुई आतिशबाजी, भजनसंध्या में मगन हुए लोग

ललितपुर में हनुमान जन्मोत्सव की धूम मची हुई है , शुक्रवार रात तुवन मंदिर में भजन संध्या व आतिशबाजी के बीच हजारों श्राद्वलुओं की मौजूदगी में हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया । तुवन मंदिर के मंहत रामलखन दास महाराज व झांसी आए बैदेही बल्लभ शरण महाराज द्वारा पूजा अर्चना की गई । जन्मोत्सव के दौरान हजारों की संख्या में श्राद्वलु मंदिर में मौजूद रहे ,जन्मोत्सव होते जय वीर बजरंगी व जय श्रीराम के जयकारे कुंज उठे , वहीं भगवान के भजनों पर श्राद्वलु जमकर नाचे ।
इस दौरान एक घंटे तक आतिशबाजी हुई ,आतिशबाजी से आसमान में अलग ही आकर्षण का केंद्र देखने को मिला । इस मौके पर शहर के सरदार बीके सिंह , ओम प्रकाश शात्री ,राजीव बबेले, कौस्तुभ चौबे, राजेश यादव, सतेंद्र सिसोदिया ,गिरीश पाठक सहित अनेक श्राद्वलु मौजूद रहे ।